
कोविड वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम के कर्मचारी ने युवती को बनाया हवस का शिकार, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है पीड़िता
जबलपुर: प्रदेश की न्यायधानी से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल कोविड वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम में काम करने वाली एक युवती ने कंट्रोल रूम में ही काम करने वाले एक कर्मचारी पर रेप का आरोप लगाया है। मामले में युवती ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है और आरोपी युवक भी वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम में ही पदस्थ है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी करने का वादा कर कई बार हवस पूरी की, लेकिन बाद में मुकर गया।