
ग्राम बाम्हनपाली के तालाब में डूबने से हुई 55 वर्षीय वृद्ध की मौत, खरसिया पुलिस मौके पर, जुटी जांच में
खरसिया। खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली निवासी इतवार सिंह सिदार, उम्र – लगभग 55 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
फिलहाल खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।