छत्तीसगढ़रायगढ़

खरसिया में राम लला के स्वागत में ऐतिहासिक विशाल भव्य शोभा यात्रा


हजारों की संख्या में लोग एक साथ झूमे राम धुन में
खरसिया के इतिहास में ऐसा दुलुश ऐसा पल पहली बार देखने को मिला जिसमे ग्रामीण नगरी के हजारों लोग एक साथ झूमते नजर आए
विधायक उमेश पटेल सहित कई गणमान्य नागरिक अधिकारी भी झूमे राम धुन में

खरसिया क्षेत्र में चारो तरफ सियाराम सखा मंडल की हो रही तारीफ

खरसिया।धर्म की नगरी खरसिया में प्रदेश भर में सबसे विशाल शोभा यात्रा देखने को मिली।
जिसमे हजारों श्रद्धालु पगड़ी पहन कर हाथो में भगवा ध्वज लिए एक साथ झूमते नजर आए।
कर्मा नृत्य , कोलकाता से मनमोहक राम दरबार रथ पर विराजमान थे ,राम लला के बाल स्वरुप नन्हे नन्हे बच्चे रथ पर विराजमान थे, नन्हे नन्हे बच्चे बजरंग बली का स्वरूप धारण कर हाथ में गदा लिए भक्ति में झूम रहे थे, अग्नि से कलाकारी दिखाने वाले राची से आए कलाकार ने चोक चौराहों में लोगो का मन मोह लिया , 15 फिट के गणेश जी शोभा यात्रा के प्रथम पंथ आगे आगे चल रहे थे, दिल्ली से आए कलाकार महाकाल बाबा भव्य शंकर भोलेनाथ , बाहुबली हनुमान जी , कलर स्मोक भगवा पेपर की बारिश , फूलो से स्वागत ,इतनी शानदार आकर्षित आतिशबाजी पहली बार देखने को मिली, हर रोड भगवा झंडा भगवा ध्वज और झालरों से सजा हुआ था वहीं घरों के सामने रंगोली बना कर माताएं बहने दीप जलाकर आरती कर शोभा यात्रा राम लला का स्वागत कर रहे थे वहीं हर गली चौक चौराहों में शोभा यात्रा का स्वागत लोगो ने बहुत ही शानदार रूप से किया। सियाराम सखा मंडल के
मनोज गोयल के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा ने आज खरसिया में इतिहास रच दिया 2 से 3 किलोमीटर की लंबी शोभा यात्रा में बच्चे बुजुग्र महिला बहने सभी अलग ही उत्साह में नजर आ रहे थे । विधायक उमेश पटेल जी जय श्री राम के नारों के साथ शोभा यात्रा में शामिल थे । वहीं सुनील शर्मा , बजरंग एलआर , गिरधर गुप्ता, बालक राम पटेल , मनोज गवेल , महेश साहू , कमल गर्ग , श्रीचंद रवलानी सियाराम सखा मंडल से रतन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल , राजेश घंशु , बंटी सोनी , अंकित अग्रवाल हेल्पिंग हैंड्स , विनय कबूलपुरिया , हिमांशु अग्रवाल , विकास शारदा , राजेन्द्र नूतन , राजा अग्रवाल गुड़ाखू , विनय तारा , राहुल डनसेना, अंकित चूड़ी , सामिल हुए शोभा यात्रा में राम नाम के भजन में झूम रहे थे । तत्पश्चात श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार प्रांगण में महा आरती एवं कार सेवको का सम्मान किया गया , सांस्कृतिक प्रोग्राम ने सबका मन मोह लिया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चे राम भजनों पर डांस किए माताओं बहनों ने भी राम भजनों पर प्रस्तुति दी वहीं माता सबरी और राम लला का मिलन प्रस्तुति भी छोटी बच्ची द्वारा देखने को मिली उसके बाद राम दरबार का बाल स्वरुप धारण किए नन्हे नन्हे बच्चो के साथ सभी भक्तो ने फूलो को होली खेल उत्सव मनाया। खरसिया वासियों ने राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ऐसा उत्सव मनाया जिसकी पूरे प्रदेश स्तर में चर्चा हो रही है ।
सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल ने सफल एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी अंचल वासियों का आभार जताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button