खेल से होता है सर्वांगीण विकास : रामचन्द्र शर्मा *  ठेंगापाली में हुआ शहीद कर्नल विप्लप टूर्नामेंट उद्घाटन

रायगढ़। रेंगालपाली के समीप स्थित ग्राम ठेंगापाली में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति टेनिस बॉल आमंत्रण कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य उमेश शर्मा एवं संजय पंडा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम ठेंगापाली में लगातार आयोजित किया जा रहा है। जिसकी ख्याति पुसौर एवं रेंगालपाली अंचल में चारों ओर बनी हुई है। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवंबर से 16 नवंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी एवं सचिव जिला क्रिकेट संघ रामचन्द्र शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी एवं माँ सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। साथ ही ग्राम देवता की भी पूजा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि रामचन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करता है। इससे शारिरीक मजबूती तो आती ही है साथ ही नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, मेहनत करने की इच्छा, अनुशासन, जीवन में बेहतर करने की आदत आदि का विकास होता है। समिति को माँ शारदा सेवा समिति को बधाई देते हुए इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचन्द्र शर्मा के अलावा सतवीर सिंह, गौरांग साव, फकीर प्रधान, प्रकाश गुप्ता, डोल नारायण, गोकुल पंडा, सुदामा चौहान, गौरांग गुप्ता, सुरेन्द्र पाल पाली, सुरेन्द्र मिश्रा, साहेबराम मिश्रा, कृष्ण चंद्र पंडा, चैतु साव, नरेन्द्र मिश्रा, ललित गुप्ता आदि मौजूद रहे। उद्घाटन मैंच सक्ति व तमनार के टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सक्ति ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। समिति के सदस्यों में संजय पंडा, उमेश शर्मा, प्रभात मिश्रा, पंचानन निषाद, राकेश साव, नरोत्तम यादव, अनुराग मिश्रा, रोहित यादव, नित्यानंद निषाद, विजय पंडा, शुभम पंडा, गोलू मिश्रा व जितेन्द्र बानी सहित अनेक सदस्य तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button