गणतंत्र दिवस से पहले रोहिणी में हथियारों का जखीरा बरामद! मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली  गणतंत्र दिवस ( Republic Day) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार देर रात राजधानी के रोहिणी सेक्टर-35 इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान गिरोह के 36 वर्षीय एक कुख्यात हथियार तस्कर को हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहांगीर पुरी के रहने वाले शकील उर्फ ​​शेरनी के रूप में हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई. पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

दरअसल, ANI की रिपोर्टस के मुताबिक DCP आउटर नॉर्थ बृजेंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शकील के पास से 13 अत्याधुनिक पिस्टल और 38 जिंदा अलग-अलग कारतूसों से भरा एक बैग बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुखबिर द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोहिणी सेक्टर-35 UER-II के पास जाल बिछाया था, जिसमें आरोपी को उस समय रोका गया, जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहिणी सेक्टर 29 की ओर आ रहा था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग की.

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि कॉस्टेबल प्रदीप को कपिल सांगवान, नंदू और ज्योति बाबा गैंग और सिसोदिया गैंग के एक कुख्यात हथियार तस्कर शकील उर्फ ​​शेरनी की मूवमेंट के बारे में एक खुफिया सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस ने बिना देर गंवाए खुफिया जानकारी के आधार पर यूईआर- II के पास एक जाल बिछाया गया था. जहां पर पुलिस ने बाइक पर आ रहे आरोपी शकील को जब सेक्टर-35 के पास रोका तो उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button