
गरियाबंद =उड़ीसा के कैबिनेट मंत्री राजू ढोलकिया ने किया पंडवानी पार्टी का सम्मान
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
सुरभि पंडवानी मडेली
फुलझर के कलाकारों ने माना आभार जिले का सबसे कम उम्र की पंडवानी गायिका कु पूनम सिन्हा पढ़ाई को विशेष महत्व देते हुए छत्तीसगढ़ के लोक कला एवं संस्कृति परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में लगातार प्रयास में लगे हुए हैं जो सबसे कम समय में ही पण्डवानी गायन के द्वारा सुर सुरभि मंडली ग्राम मडेली फुलझर घटारानी के अन्तर्गत राज्य के अनेक हिस्सों तथा उडीसा मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर सफल प्रस्तुति देतै आ रही है, इस दौरान कल रविवार को निजी मंच उड़ीसा धरमबांधा उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर कार्यक्रम में पहुंचे उड़ीसा के केबिनेट मंत्री राजू ढोलकिया ने सम्मानित किया और मंडली उतरोतर प्रगति के कामना किया
जिसके लिए पंडवानी कलाकारों ने आभार जताया है जिसमें संगीतकार गौकरण मानिकपुरी मुन्ना लाल ध्रुव यशकुमार साहू दसरथ तारक विजय पटेल गायिका कु पूनम सिन्हा रागि समुन्दा सिन्हा आदि है।