
प्रोजेरिया से ग्रसित शैलेन्द्र ध्रुव लंबे दिनों तक रहे बीमार
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र 8815207296
छुरा : विकास खंड छुरा के ग्राम मेड़कीडबरी निवासी शैलेंद्र ध्रुव जो बचपन से प्रोजेरिया नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री के आदेश पर गरियाबंद जिले का एक दिन का उद्घघोषित कलेक्टर बनाया गया था और इसी क्रम में उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास बनाकर मुलाकात भी किये थे। और शैलेन्द्र ध्रुव की पढ़ाई लिखाई के लिये आश्वासन भी दिये थे।उस समय शैलेन्द्र ध्रुव कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हुआ करते थे, इस वर्ष वे कक्षा बारहवीं के छात्र है किंतु पिछले कुछ महीनों से बीमार थे जिनका ईलाज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रायपुर लेजाकर कराये जाने के बाद उनका ईलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में चलता रहा। और फिर लंबे दिनों के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक हो पाया। जिसके चलते शैलेन्द्र ध्रुव का पढ़ाई भी प्रभावित हुआ। लेकिन उन्होंने हार न मानते हुए बहुत कम समय में ही परीक्षा की तैयारी की और वे आज रसेला के हाईस्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा दिलाकर बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात चीत करते हुए बताया कि कम समय में ही उन्हें स्वास्थ्य खराब के चलते परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी और वे बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की बात भी कही। हालांकि तबियत खराब के बाद अभी भी वे कमजोरी महसूस करते हैं और वे परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ दिन आराम करेंगे, और उसके बाद वे गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात करने हेतु जायेंगे। और बारिश के दिनों में कच्ची घर में होनेवाली परेशानियों के बारे उन्हें अवगत करायेंगे। उस समय के तत्कालीन कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने उन्हें पक्का मकान के लिये आश्वासन दिये थे किंतु ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना का आबंटन नहीं हो रहा था किंतु अब प्रदेश सरकार के द्वारा फिर से आवास का आबंटन किया जा रहा है जिस संबंध में वे गरियाबंद जिले के वर्तमान कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कही गई।