
कोसीर ।कोसीर मुख्यालय के ग्राम भाठागांव गांव गणेश सुमन की पुत्री कु0 तमन्ना सुमन से गांव और अंचल का नाम रोशन किया । गांव की बेटी कुमारी तमन्ना सुमन बचपन से ही मेघावी रही है । उनके पिता गणेश सुमन बताते हैं कि तमन्ना की मेहनत और लगन ने उसे यहां तक लाया है । 10 वीं तक कि पढ़ाई बिलासपुर शहर में हुई वहीं 12 वीं की पढ़ाई – लिखाई रायपुर कृष्णा पब्लिक स्कूल में हुई ।तमन्ना बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रही हैं । वर्ष 2022 की जे ई ई मेंस की परीक्षा में प्रथम प्रयास से ही सलेक्ट हो गई हैं वे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर के लिए चयन हुई है वे यहां इस संस्था में04 वर्ष तक अध्ययन करेंगी । तमन्ना सुमन के पिता गणेश सुमन ए एस टी नारायणपुर में पदस्थ हैं ।तमन्ना के चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है । तमन्ना के पिता ने अपने पुत्री के कि आई आई आई टी में चयन होने से खुशी जाहिर की है ।