
गांव के गोठान पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम अन्नकूट संम्पन्न
आप की आवाज
ग्राम बरभाठा में गोठान पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम अन्नकूट संम्पन्न
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम बरभाठा में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम अन्नकूट मनाया गया । ग्राम सरपंच श्रीमती दुजबाई सिदार ने अपने गांव के गोठान में पहुंचकर छोटे -छोटे बछड़ों ,गईया की पूजा -अर्चना कर उन्हें भोजन कराकर आशीर्वाद लिए । वही गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में गांव के सरपंच श्रीमती दुजबाई सिदार ,सचिव दुवारिका बरेठ , भाजपा के वरिष्ठ नेता परिमल चन्द्रा ,श्रीमती राधिका चन्द्रा ,बिनीता सिदार ,केशर चन्द्रा ,अमृत सिदार ,तुलसी सिदार ,रुक्मणि भारती ,विक्रम यादव व गांव के सक्रिय महिलाएं उपस्थित रहे ।