गोल्डी नायक सारंगढ़ नगर, संजय दुबे कोसीर, शरद यादव सारंगढ़ व महेश देहरी बरमकेला के बनाए गए प्रभारी

प्रदेशाध्यक्ष विधायक एवं जिला प्रभारी खूटे के सहमति से अरुण मालाकार ने किया प्रभारियों की नियुक्ति

रायगढ़। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के युवा ऊर्जावान जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार (रायगढ़ जिला डीएमएफ सदस्य एवं जनपद सभापति सारंगढ़) ने जिले के विधायकों एवं जिला कांग्रेस प्रभारी के सहमति से जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयो एवं ऊर्जावान अनुभवी कार्यकर्ताओं को बड़ी महती जवाबदारी प्रदान करते हुए ब्लॉक और नगर कांग्रेस की प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने आज रायगढ़ जिले के ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस के प्रभारियों की सूची जारी की। उक्त सूची में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय शरद यादव को सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस तथा संजय दुबे को कोसिर उलखर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी वहीं जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता रहे गोल्डी नायक को नगर कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सरिया के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रहे महेश देहरी जिला महामंत्री को बरमकेला ब्लाक कांग्रेस के प्रभारी की महती जवाबदारी सौंपी गई है। सारंगढ़ विधान सभा के अलावा अन्य ब्लॉकों और नगर कॉन्ग्रेस क्षेत्र में भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिनमे रायगढ जिला संगठन प्रभारी श्री पी आर खुंटे जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार जी के निर्देश एवं सहमती से समय – समय पर होने वाले विभिन्न संगाठनिक कार्य बुथ सेक्टर जोन कमेटी का गठन सदस्यता अभियान हेतु ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के बेहतर समन्वय के लिये जिले के प्रत्येक ब्लाक/नगर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।

समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण एवं नियुक्त प्रभारीगण आपस मे समन्वय करके सर्वप्रथम 20 जनवरी तक कमेटी एवं सदस्यता अभियान पूर्ण करने की नई और बड़ी जवाबदारी जिला कांग्रेस में सौंपी है।

ब्लाक/नगर कांग्रेस मे नियुक्त प्रभारीगण

(1) सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण
प्रभारी श्री शरद यादव

(2) सारंगढ नगर कांग्रेस प्रभारी श्री गोल्डी नायक

(3) कोसीर उलखर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री संजय दुबे

(4) बरमकेला ब्लाक कांग्रेस प्रभारी श्री महेश देहरी

(5) धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री सुरेंद्र सिदार

(6) कापु ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री रामदयाल राठिया

(7) घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी सुश्री गुलापी सिदार

(8) पुशौर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री अभय मंहती

प्रभारी श्री मुकंद मुरारी पटनायक विस् रायगढ़

(9) सरिया ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री गंगा प्रसाद चौधरी

(10) तमनार ब्लाक कांग्रेस प्रभारी श्री मंदीप सिंह कोमल

(11) लैलूंगा ब्लाक कांग्रेस प्रभारी श्री युसुफ छाया

(12) खरसिया ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी श्री रुपेन्द्र शर्मा

(13) खरसिया नगर कांग्रेस प्रभारी श्री राम शर्मा

(14) कोतरा ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्री ओमसागर पटेल

(15) परिशीमन क्षेत्र (लैलुंगा) वि. सभा
प्रभारी श्री किरण पंडा को प्रभारी नियुक्त कर अहम जवाबदारी सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button