गौठानों में मल्टी एक्टिवीटी के माध्यम से समूह को आजीविका से जोड़ने के दिए निर्देश….
महिलाओं को अगरबत्ती, धूप,दोना पत्तल, बांस की सामग्री, बनाने के लिए कहा गया है, वर्मी कम्पोस्ट खाद का अपेक्स के माध्यम से विक्रय करवाएं और आॅनलाईन एन्ट्री करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर 21 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज गोधन न्याय योजना के संबंध मे कृषि विभाग, पशुपालन, नगरीय निकाय, उद्यान विभाग, के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एसमण्डावी, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर अपेक्स के माध्यम से विक्रय कराएं और खाद की आॅनलाईन एन्ट्री भी करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गौठानों में मल्टी एक्टिवीटी के माध्यम से समूह को बांस की वस्तुएं और वनोपज से प्राप्त होने वाले चिरौजी, महुआ, आदि अन्य चीजों की भी उपयेागिता सुनिश्चित करके समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद का किचन गार्डन, फार्म हाउस में उपलब्ध कराए। ताकि साग-सब्जी की अच्छी पैदावार हो सके।
उन्होंने वनमण्डलाधिकारी को भी नर्सरी में पौधे तैयार करने के निर्देश दिए है साथ ही कृषि अधिकारी को गौठानांे में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए प्रभारी अधिकारी की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है ताकि सबंधित अधिकारी अपने गौठान में समूह की महिलाओं को गौठान में भी मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल, महुआ कलेक्शन, चिरौंजी का उपयोग, अगरबत्ती निर्माण, मछली उत्पाद सहित अन्य आजीविका एवं नवाचार के तहत् उनको आत्मनिर्भर बना सके। कलेक्टर ने कृषि अधिकारी और नगरीय निकाय के अधिकारी को वर्मी कम्पोस्ट खाद के पैकिंग के लिए बोरा में गौधन न्याय योजना का लोगो लगाकर खाद की पैकिंग करवाने के लिए भी कहा है साथ ही ग्राम पंचायतों के माध्यम से पैरादान करवाने के निर्देश दिए है। कृषि अधिकारी ने बताया कि अब तक 1100 क्विंटल पैरादान हो चुका है। उन्होंने जिले के 64 गौठानों में पशुओं के चारा रखने के लिए अजौला टंकी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के कहा है।