
भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
गरियाबंद-ग्राम कोसमी समिति में तेदु पत्ते की तोड़ई का कार्य जोरों पर।
गरियाबंद ==ग्राम कोसमी में तेदु पत्ते की तोड़ई का शुभारंभ तेदु पत्ते को छत्तीसगढ़ का हरा सोना कहां जाता है।
मजदूर दिवस के दिन तेदु पत्ते का ख़रीदीं का शुभारंभ किया गया। तेदु पत्ते का इस्तेमाल बीड़ी उद्योग के लिए किया जाता है यहां ग्रामीण जीवन का प्रमुख आय का साधन है वनवासी मजदूर इस कार्य में लगे रहते हैं तेदु पत्ते फड़ से परमेश नागेश ने बताया तेदु पत्ते को प्रति सैकड़ा चार सौ रुपए की हिसाब से दिया जाता इसमें बीमा भी रहता है। बोनस भी मिलता है