ग्राम बैमा के पावन धरा मे प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजनआज पांचवा दिन सफल पूर्वक चल रहा है जिसमे ग्राम के सभी वरिष्ठ लोगों और आयोजन कर्ता समिति के द्वारा अखंड नवधा रामायण आयोजन रखा गया है, जिनके मुख्य पुजारी पं. महंत पाण्डेय है। रामायण मे प्रति दिन अनेक भजन मंडली ग्राम बैमा की पावन धरा मे पधारकर प्रभु श्री राम चरित्र का गुड़गान (गायन वादन )और प्रभु श्री राम की कथा सुनाकर कर रहे है प्रतिदिन श्रद्धालूओं की भीड़ सुबह से शाम लगी रहती है।
