ग्राम बकालों में गुजरी रात को घर मे सोते वक्त जहरीले सांप ने 17 वर्षीय लड़की को डसा

@धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में हुई भर्ती

असलम खान आपकी आवाज

धरमजयगढ़ ; क्षेत्र के बकालों गांव में बिती रात करीब 2 बजे खाट में चढ़कर अत्यंत जहरीला सर्प छत्तीसगढ़ का कोबरा कहे जाने वाले करैत सांप ने लड़की के हांथ को काट लिया। जानकारी होने पर घायल अवस्था में लड़की को उसके रिस्तेदार तत्काल निजी वाहन के माध्यम से इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां लड़की की इलाज जारी है ।

जानकारी मुताबिक बकालों गांव निवासी 17 वर्षीय सीता राठिया अपनी बहन रेवती राठिया के साथ बिती रात घर मे एक ही खाट में सोए हुए थे ।उसी दरमियान कहीं से करैत सांप घुस आया और खाट के ऊपर चढ़कर नींद में गाफिल सीता राठिया के हांथ को डस लिया ।जैसे ही सांप के काटने का एहसास सीता को हुआ उसके तुरंत बाद वह साथ सोई बहन रेवती से सांप कटने के बारे में बताई उसके बाद पूरा परिवार उठ गया तब तक सांप वहीं घर मे था, उसे परिजन ढक कर रख दिए ।
उसके बाद तुरंत निजी वाहन व्यवस्था कर घायल सीता राठिया को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल रात में ही लेकर पहुंच गए घायल सीता की गभीर हालत के मद्देनजर तत्काल उपचार जारी कर दिया गया फिलहाल अब लड़कि की हालत में सुधार बताया जा रहा है।यहाँ बता दें परिजनों का कहना है जिस सांप ने उनकी लड़की सीता को काटा है उसे अभी भी घर मे ढक रखे हैं मानना है सांप जीवित रहेगा तो हमारी बच्ची को कुछ नही होगा बच्ची स्वस्थ हो जाएगी। बहरहाल अस्पताल में लड़की का उपचार जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button