
ग्राम रानीपरतेवा के सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वाधान में भगवान कृष्ण की रुक्मणी राधा
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
सरस्वती शिशु मंदिर रानीपरतेवा के तत्वाधान मे
भगवान श्री कृष्ण की मा रुक्मणी राधा और बाल गोपाल सखी सहेली के साथ सुसज्जित होकर पूरे नगर में मटका फोड़ते हुए गाजे बाजे के साथ उत्सव मनाया गया विद्यालय में भगवान श्री कृष्णा का पूजा अर्चना विधि विधान से कर शोभायात्रा नगर में प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्री कैलाश शुक्ला प्रधानाचार्य हुमेश्वर राजपूत आचार्य गण श्री पीतांबर पटेल श्रीमती गीता शुक्ला श्री होरीलाल निषादश्री मूलचंद पटेल सुश्री रितु निषाद श्री युवराज दीवान श्री हुलास दीवान श्रीमती राधा साहू श्री लोकेश चौहान आया दीदी श्रीमती असिन ध्रुव सभी भैया बहन नगर के प्रबुद्ध नागरिक नवयुवक मंडल मानस मंडली महिला मंडली सभी का सहयोग प्रदान भरपूर मिला