ग्रामीण 5-5 हजार चंदा करके निकले सड़क बनाने भूरभूसी गांव का मामला—



पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–26.5.22
ग्रामीण 5-5 हजार चंदा करके निकले सड़क बनाने भूरभूसी गांव का मामला—
पखांजुर–
आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी एक गांव ऐसे है जहा आने जाने के लिए आज तक सड़क नही है न बनी है ग्रामीणों को हो रही है परेशान आने जाने में हो रही वर्षो से तकलीफ अधिकारी,जनप्रतिनिधियो को जानकारी के वावजूद नही ले रही कोई सुध वही आम आदमी पार्टी को जब पता चला पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानकारी लेने पहुचे गांव।
ग्रामीण अपनी फरियाद को लेकर सभी सरकारी अधिकारी ,नेता, मंत्री,आदि से गुहार लगाते थक हार चुके है।फिर भी ग्रामीणों के समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया बस केबल चुनाव के समय अस्वाशन ही मिलते आये है।जिस को देखते हुए ग्रामीणों ने जेसीबी को लेकर निकल पड़े है सड़क बनाने गांव में बैठक कर 5-5 हजार चंदा इकट्ठा कर बनवा रहे सड़क।
ग्राम पंचायत जबेली(अंतागढ़ विधानसभा के पखांजुर क्षेत्र) के भूरभूसी गांव जो कि पखांजुर मुख्यालय से 13 किलोमीटर में बसे है यह के लोगो का दर्द आखिर अब तक क्यों नही सुनी जा रही है सन 1984 से सड़क के लिए जगह-जगह आवेदन दिया गया उसके बाद भी उनके फरियाद किसी ने क्यों नही सुनी??50-55 साल से बसे गांव में आज तक सड़क नही बन पाई ।बच्चो को स्कूल जाने के लिए रास्ता नही गांव में 108,एम्बुलेंस आदि नही आ पाते,पीने के पानी का अभाव और कोई सारे मूलभूत सुविधा से दूर है ग्रामीण।ये सब दुविधा को सुनते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव जाकर ग्रामीणों का समस्या सुनी और सड़क के नही बनने के ग्रामीणों से बैठक रख कर चर्चा की और पार्टी को जानकारी मिली कि आज तक ग्रामीणों द्वारा सड़क बनवाने को लेकर ऊपर महल तक अनेको बार जानकारी दी गई पर आज तक कोई भी कार्य सड़क हेतु नही किया गया यह तक कि ग्रामीणों के मांग पर भी ध्यान नही दिया गया।आम आदमी पार्टी जिला प्रसाशन से तत्काल सड़क निर्माण की मांग कर रही है, अब भी यदि शासन -प्रसाशन कोई पहल नही करेगी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।