
घर में रखा है मनी प्लांट तो इन नियमों का करें पालन, चमक जाएगा रूठा हुआ भाग्य
Money Plant Vastu Tips: अधिकतर लोग घर में मनी प्लांट (Money Plant Vastu Niyam) का पौधा लगाते हैं. यह देखने में काफी अच्छा लगता है साथ ही यह वास्तु के अनुसार भी काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कई नियमों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन करके आप इस पौधे की मदद से अपना रूठा भाग्य चमका सकते हैं.
– वास्तु के मुताबिक, मनी प्लांट के पौधे को घर के अग्नेय दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिशा में पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
– मनी प्लांट के पौधे को हमेशा साउथ ईस्ट जोन में रखना शुभ माना जाता है. घर के इस कोने में इसे रखने से व्यक्ति का भाग्य खुल सकता है.
– मनी प्लांट को नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दिशा में पौधा रखना काफी हानिकारक माना जाता है.
– मनी प्लांट की बेल अगर जमीन छुए तो ये अशुभ माना जाता है. जमीन पर छूती हुईं पत्तियां सुख-समृद्धि में रुकावट ला सकती हैं. इसलिए मनी प्लांट की बेल को ऊपर चढ़ाकर रखना चाहिए.