
घर में सुरंग बनाकर रखे 64 पाव गोवा व्हस्की के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम सरखोर से एक युवक अपने घर में अंग्रेजी शराब को सुरंग बनाकर रख कर लोगों को बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर युवक के घर में लवन पुलिस ने रेड कार्यवाही कर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सरखोर में किशन जोशी पिता रामेश्वर जोशी उम्र 30 वर्ष अपने घर में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखकर लोगों को बिक्री कर रहा है कि सूचना पर लवन पुलिस चौकी से टीम बनाकर आरोपी युवक के घर में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी किशन अपने घर में अवैध शराब बिक्री करने के उद्देश्य से अपने घर में सुरंग बनाकर 64 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 8320 को छुपाकर रखा हुआ था। जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।