
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला पर हुए हुए जानलेवा हमले को लेकर महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास
रायगढ़ : पिछले दिन घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के घर में दो युवक घुसकर उसे पर जान लेवा हमला करने वाले युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस ने जल्दी आरोपी को पकड़ने का श्वसन दे तो रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ में ऐसा कुछ भी नहीं लगा जिससे यह कहा जा सकता कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं आज दिनांक को महिला ने घरघोड़ा पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां कार्रवाई का भरोसा दिलाया दिया गया और पीड़िता युवती के सामने ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने फोन कर संबंधित थाना प्रभारी से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया
घरघोड़ा पुलिस जांच में जुटी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 4 में कुछ दिनों पूर्व एक युवती पर धारदार हथियार से वॉर करने की घटना सामने आई थी , जो वार्ड 3 के पूर्व पार्षद की रिश्तेदार है, पर जानलेवा हमला किया गया था । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस पूरी घटना क्रम पर नजर बनाए हुए थी । घरघोड़ा पुलिस ने अलग अलग स्थानों से संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए रात भर पुलिस की धरपकड़ चलती रही , वही पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़कर घरघोड़ा थाना ले आई है और पूछताछ जारी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी पुलिस मामले को लेकर बहुत जल्दी खुलासा कर सकती है ।