
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
घरघोड़ा।राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियत्रण कार्यक्रम के तहत दिनांक 1/9/21 को समुदायक़ी सस्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केसरी के निर्देशन एवम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में नेत्र दान पखवाड़ा मनाया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में 80 नेत्र रोगियों का निःशुल्क जॉच मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एस के सामन्त एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया शिविर में स्थानी स्वास्थ्य विभाग के डॉ ऐ के मिंज डॉ राजना तिर्की डॉ विकाश शर्मा डॉ भानु डॉ प्रियंका पटेल डॉ कामनी डॉ रीना डॉ अजय राठिया गीता साहू जी उपस्थित रहे
नेत्र सहा अधिकारी अनिल शर्मा बृज मोहन अंजू पटेल के द्वारा नेत्र दान की महत्ता को बताकर आखो की जांच कर निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। शिविर में मेरी सखी एवं उत्कल ब्राम्हण महिला समूह की गरिमामय उपस्थित एवं सहयोग सहरानी थी। महिला समूह में प्रमुख रूप से श्रीमती विजया पंडा श्रीमती सुधा पांडेय श्रीमती नीलिमा शर्मा श्रीमति लाता तिवारी श्रीमती चंद्रकांती साव श्रीमती रीति पंडा श्रीमती तृप्ति पंडा उपस्तिथ रही। एवं उपस्थित मरीजो को तथा
अधिकारी/कर्मचारियों को स्वल्पाहार महिला समूह द्वारा कराया गया।
डॉ सामन्त एवं डॉ पैकरा के द्वारा नेत्र दान के संबंध में उपस्थित जन समुदाय के साथ परिचर्चा किया गया उक्त शिविर में श्री विजय अग्रवाल जी का सहयोग भी अविस्मरणीय है।



