चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल काॅलेज में आयोजित हुई बैठक, लिए गए अहम निर्णय, एटीएम सुविधा का किया गया शुभारंभ

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल काॅलेज में आयोजित हुई प्रबंधकारिणी समिति की बैठक, लिए गए अहम निर्णय, एटीएम सुविधा का किया गया शुभारंभ*
दुर्ग =08 फरवरी 2023 को महादेव कावरे, संभागायुक्त एवं अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्षता में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचान्दुर में प्रबंधकारिणी समिति, स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  पुष्पेन्द्र मीणा कलेक्टर दुर्ग, डाॅ विष्णु दत्त संचालक, चिकित्सा शिक्षा, रोहित व्यास आयुक्त नगर निगम भिलाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग, अधिष्ठाता चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल काॅलेज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
***बैठक में सर्वप्रथम 01 दिसम्बर को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवदेन पर चर्चा की गई। जिसके तहत संभागायुक्त ने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर स्थापित नही होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं शीघ्र ही स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बैठक में महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की व्यवस्था पर एजेण्डावार समीक्षा की गई। जिसमें संस्थान के उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं छात्रों के अध्ययन हेतु ग्रंथालय का समय बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया एवं हाई टेंशन लाईन को अन्यत्र स्थापित किए जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था हेतु निर्णय लिया गया। चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पहुॅंच मार्ग में रात्रि में पुलिस गश्त बढाए जाने हेतु एवं पुलिस चौकी  स्थापित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु नवीन जल आपूर्ति कनेक्शन के संबंध में निर्णय लिया गया। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों ने बजट के संबंध मंे विस्तृत चर्चा की।
*एटीएम मशीन का किया गया शुभारंभ:-*
बैठक के उपरांत चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचान्दुर में महाविद्यालय के छात्रो एवं स्टाफ साथ ही अन्य नागरिको हेतु पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की स्थापना की गई। जिसका शुभारंभ संभागायुक्त दुर्ग संभाग एवं कलेक्टर दुर्ग द्वारा किया गया। जिस पर मेडिकल काॅलेज के छात्रो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button