
चाल्हा गांव में महुआ बीनने गय एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या, कापू पुलिस जांच में जुटी
पावेल अग्रवाल @ कापू थाना क्षेत्र के चालहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि घटना कापू थाना क्षेत्र के चाल्हा के आश्रित गांव धवाईडांड की है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली है।बताया जा रहा है कि मृतक में महिला पुरुष एवं एक बच्ची है जो महुआ बीनने रात में ही निकल पड़े थे।इसी दरम्यान इनकी हत्या कर दी गई।वहीं सुबह इस बात की खबर ग्रामीणों को सुबह हुई जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई।वहीं थाना प्रभारी कापू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।