चौकी सीएसईबी:कैंपर वाहन की चोरी, महज घंटे भर में पकड़ा गया आरोपी…

Korba news – मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.03.2024 को प्रार्थी जयपाल सिंह पिता बाबूराम राजपूत निवासी कृष्णा नगर थाना दिपका जिला कोरबा के द्वारा चौकी सीएसईबी मे रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 18.03.2024 को वह महिंद्रा कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 8613 मे दीपका से कोरबा आया हुआ था। इस दौरान शाम करीब 05.30 बजे अपने वाहन को आईटीआई रोड बुधवारी में सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी का कागजात लेने श्याम केवट के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस आफिस गया हुआ था, जो सायं करीब 06.00 बजे आफिस से बाहर निकल कर देखा तो इसका कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 8613 कीमती 3,50,000/रू. नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

Also Read :   थाना कोतवाली:अपहरण कर अगवा कर पैसा की मांग करने वाले लंबे समय से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में चोरी गई मशरूका बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी को निर्देश प्राप्त हुआ था।

 

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सूरज भारद्वाज, विकास भारद्वाज के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के महज 1 घंटे के भीतर ही प्रार्थी के चोरी गई वाहन को क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया गया।

 

Korba news : पूर्व में भी उक्त विधि से संघर्षरत बालक द्वारा बुधवारी बाजार स्थित रामू फर्नीचर के पास से एक पीकप वाहन को चोरी कर लिया गया था। जिसके कृत्यों में सुधार लाने हेतु माननीय किशोर न्याय बोर्ड कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button