रायपुर:छत्तीसगढ़ में बी जे पी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। लगातार कांग्रेसी नेता पार्टी से नाराज हो कर इस्तीफा दे रहे है। पूर्व में कांग्रेस के कला और साहित्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी, पूर्व विधायक डॉ रामसुंदर दास महंत, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू इस्तीफा दे चुके हैं। अब 7 महीना पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए बड़े आदिवासी नेता डॉ नंदकुमार साय ने अब कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को लिखा है।
विष्षुदेव साय के सीएम बनने के बाद ही नंदकुमार साय उनसे मिलने उनके निवास पहुंचे थे। अब अटकलें ये लगाई जा रही है की डॉ नंदकुमार साय पुनः बीजेपी मे शामिल हो सकते हैं।