
रायगढ़, आपकी आवाज :मिली जानकारी त्रिपुर तीर्थ यात्रा छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत के लिए निकली स्पेशल ट्रेन के कोच नम्बर एस –10 में हार्ड एक्सल के कारण हल्का धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया । चक्का में ब्रेक चिपकने से हल्का धुंआ निकला जिससे यात्रियों ने चेन खींच गाड़ी रुकवाई , यह सेलम जंक्शन के बाद कुरपुरू और लोकुर स्टेशन तमिलनाडु के बीच की घटना है त्रिपुर यात्रा के कर्मचारी, लोको पायलट और गार्ड्स मौके पर पहुंचे, स्थिति को देखा और स्थिति को काबू में कर लिया
किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई , यह ट्रेन कन्याकुमारी से रात 10:40 बजे मरकापुर के लिए रवाना हुई थी ट्रेन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगभग 11 सौ यात्री सवार हैं। ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई है।



