छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिलाधिकारी से मिला छात्रनेताओं का गुट
हर्षवर्धन सिंह
आपकी आवाज न्यूज, जौनपुर
उत्तर प्रदेश
जौनपुर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में छात्रसंघ चुनाव के सम्बंध में छात्रनेताओं का एक गुट जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा व प्रशासन को चुनाव हेतु हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया। महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का कहना है कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कई वर्षों संपन्न नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण सभी छात्र एवं छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि महाविद्यालय प्रशाशन व कर्मचारियों द्वारा हम छात्रों से बदसलूकी की जाती हैं, हर वर्ष छात्र संघ चुनाव को लेकर के गुमराह किया जाता है महाविद्यालय द्वारा हर वर्ष छात्र संघ चुनाव हेतु शुल्क जमा कराया जाता है परन्तु छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जाता। छात्र संघ चुनाव हमारा अधिकार है। समस्त छात्रों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि वह जल्द से जल्द महाविद्यालय को छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित कर, चुनाव को संपन्न कराने का निर्देश दे। उक्त समस्याओं से लिखित पत्र को छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपना अपना हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को सौंप दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वसन मिला कि छात्रसंघ के विषय पर प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय से चर्चा किया जाएगा।