
रायगढ़ आपकी आवाज सीजी : मिली जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह से जनसुनवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का खुसाआज भड़क गया और अगजनी जैसे अप्रिय घटना को आजम दिया गया लेकिन सोचने वाली बात है की आखिर पूरी तरह सात माहौल में धरना प्रदर्शन चल रहा था अगजनी का रूप लिया ही क्यों कोई भड़काने की कोशिस की गईं या फिर स्थानीय प्रसासन द्रारा ऐसा कोई घटना क्रम हुआ जिसे माहौल खराब हुआ क्योंकि किसी भी वजह के दो पहलू होते है हलाकि जिला प्रशासन पुरे मामले पर नजर बनाई हुई है फिलहाल तमनार का माहौल गरम बताया जा रहा है
जनसुनवाई को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन स्थल से पुलिस प्रशासन की दमनात्मक नीति से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को गिरफ्तार करते हुए थाने में लाया गया जिनमें थाने में राधे श्याम शर्मा जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं एवं अशोक सारथी अन्य उनके साथियों को धरना स्थल सी एच पी चौक लिबरा से उठाकर थाना तमनार में लाया गया है ग्रामीणों की संख्या लगभग तीस से पैंतीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है
अगजनी जैसे अप्रिय घटना का दूसरा पहलू यह बताया जा रहा है एवं स्थानीय सूत्रों की माने तो तमनार टीआई ने धरना प्रदर्शन स्थान पर पहुंच कर भारी वाहन के जाम खोलवा दिया क्यों खुलवाया क्या अपने सीनियर अधिकारी से बात की थी टीआई ही जानती है कुछ घंटे बाद एक बुजुर्ग का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई इसके बाद तमनार टी आई ने धरना प्रदर्शन स्थल पर लड़कियों का बेरी केटिंग किया गया था जिसे जेसीबी के द्वारा हटवा दिया गया वहीं से ग्रामीणों का आक्रोश भड़का हालांकि यह पूरी घटना को लेकर आपकी आवाज किसी तरह का प्रमाणित नहीं करता लेकिन पूरे मामले को लेकर जांच की विषय जरूर है क्योंकि जब दो सप्ताह से ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो अचानक आगजनी जैसे घटना कैसे हो गई पुलिस वाहन को आग के हवाले कैसे कर दिया गया और एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक ग्रामीण महिला महिला पुलिस को पैर से मारती नजर आ रही है यह अपने आप में प्रशासन का पोल खोलती है और स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़ा होता
जो भी घटना है या जो भी घटना हुई है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि यह कई तरह की लड़ाई है और सरकार और ग्रामीणों के बीच भरोसे की भी लड़ाई बन जाती है क्योंकि तमनार एक वनांचल क्षेत्र है और आदिवासी बहुमूल्य लोग वहां निवास करते हैं और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आदिवासी इस मायने में दूध का दूध और पानी का पानी होनी ही चाहिए
उग्र भीड़ में तमनार थाना प्रभारी को किया घायल साथ ही साथ एडिशनल एसपी के गाड़ी को पलटाया एवं एडिशनल एसपी भी रायगढ़ एडिशनल एसपी भी घायल जिंदल ग्रुप के खिलाफ आंदोलन पर बैठे धरना प्रदर्शनकारी उग्र
सी एच पी कोल हैंडलिंग प्लांट में लगाया आग
मामला रायगढ़ जिले अंतर्गत तमनार का हे सारा मामला




