
जरूरत पड़ी तो टाली जाएगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
भोपाल: राजधानी में स्कूल खुलने और बोर्ड एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अहम बयान दिया है। बता दें कि 31 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इसे लेकर स्टूडेंट्स और पालक चिंतित हैं।
इसी को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से सवाल किया गया, तो उन्होने कहा कि जो प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ है। उसको देखते हुए फरवरी में स्कूल खुलें यह आसार नजर नहीं आ रहे हैं।. हम लगातार संक्रमण ग्राफ को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। लेकिन एमपी के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।
साथ ही बोर्ड एग्जाम को लेकर उन्होने कहा कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम की तारीख जरूरत पड़ी तो टाली जाएगी, जिस हिसाब से फिलहाल संक्रमण है और ऐसी ही स्थिति रही तो बोर्ड एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।