जल जीवन मिशन के तहत् जिले के 755 ग्राम पंचायतो में कार्ययोजना तैयार किया गया
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/ जिले के सभी 755 ग्रामों की ग्राम कार्य योजना तैयारकर ग्राम सभा से अनुमपोद करा लिया गया है। जिले के सभी घरो में घरेलू कनेक्शन दिए जाने हेतु प्रथरम चरण में 1273.03 करोड़ की लागत की कार्य योजना तैयार की गई है। वर्ष 2020 में आई.एम.आई.एस के आकड़ो के आधार पर 444 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कुल 755 नग आश्रिम ग्राम तथा 5423 पारों में निवासरत कुल 175240 परिवारों में से संचालित नलजल योजनाओं द्वारा अब तक 6464 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। शेष 168776 नग परिवारों को आगामी 4 वर्षों में 2020-21 से 2023-24 तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर पेयजल सुलभ कराने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है। इस वर्ष 2020-21 में 21076, 21-22 में 67510, 22-23 में 50635 तथा 23-24 में 29557 इस प्रकार कुल 168776 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रस्तावित कार्य हेतु वर्ष 2020-21 में 15912.88 लाख, वर्ष 21-22 में 50921.20 लाख, वर्ष 22-23 में 38190.90 लाख तथा 23-24 में 22278.02 लाख इस प्रकार कुल 127303 लाख की आवश्यकता होगी। कार्य सम्पादन हेतु विभाग में कमचारियों की अत्यन्त कमी है तथा इतने बड़ने मैपाने पर कार्य सम्पादन हेतु तनकनीकी सलाहकार इजीनियर्स तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी।
इस हेतु भारत सरकार की मार्गदर्शिका के अनुसार सपोर्ट मद में राशि का प्रावधान है। प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक तथा उचित व्यक्तियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास कार्यक्रम आदि भी समिलित है।
योजनांतर्गत प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार 50ः50 के अनुपात में राशि प्रदाय करेंगी, जबकि ूुउे तथा ेनचचवतज मद में केन्द्र तथा राज्य सरकार 60ः40 के अनुपात में राशि प्रदाय करेंगी। सभी कार्याें हेतु 5 प्रतिशत् स्थानीय निवासियों, उपभोक्ताओं समूहों द्वारा नगद, सामग्री अथवा श्रम के रूप में दिया जावेगा।
प्रस्तावित कार्ययोजना में 118 ग्रामों में क्रियान्वित अथवा प्रगतिरत 118 नग नलजल योजना का रेट्रोफिटिंग कर 55641 घरेलु नल कनेक्शन देने हेतु 311.02 करोड़ का प्रावधान हेै। इसी प्रकार उपयुक्त एकल ग्राम योजना द्वारा 637 ग्रामों के सभी 3882 बसाहटों में 110280 घरेलु नल कनेक्शन दिए जाने हेतु 875.99 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
ॅफैड मद में 23.795 करोड़ तथा सपोर्ट मद में रुपए 59.49 करोड़ का प्रावधान कियाग या है। वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदनार्थ प्रस्तुत है। योजना में किए गए प्रथम चरण के प्रावधान अनुरूप सभी ग्राम बसाहटों का विस्तृत सर्वेक्षण कर आवश्यकता, उपयुक्ताा के आधार पर सोलरपंप अथवा विद्युत पंप आधारित योजनाओं का रूपांकन किया जाएगा। सर्वेक्षण उपरान्त विभिन्न ग्राम, बसाहटों का डीपीआर तैयार कर सम्बंधित ग्राम पंचायत के अनुमोदन उपरांत प्रशासकीय स्वीकृती एवं अनुमोदन हेतु जिला जल एवं स्वच्छता अनुसार जशपुर के समक्ष विचार हेतु रखा जाएगा।