
जशपुरनगर 29 मई 2021/ जशपुर जिले में स्वच्छता के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करने के साथ ही लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी के दिशा निर्देश में जशपुर जिले में दिव्यांगजनों एवं आम लोगों के लिए भी हाईवे पर शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। अब तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 267 सामुदायिक शौचालय 9 करोड़ 34 लाख 50 हजार की लागत बनकर तैयार हो गए है साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 16 सामुदायिक हाईवे शौचालय 1 करोड़ 60 लाख लागत से निर्माण किया गया है। एक सामुदायिक शौचालय की लागत 3 लाख 50 हजार लगभग है इसी प्रकार एक सामुदायिक हाईवे शौचालय की लागत 10 लाख है। लोगों को अब आवागमन के दौरान शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो रही है और यात्री भी हाईवे में शौचालय का उपयोग करने लगे है।
इनमें कासांबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत शब्दमुण्डा में सामुदायिक शौचालय, इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत लुड़ेग में हाईवे सामुदायिक शौचालय और जशपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जकबा में सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत गोड़ी-बी में भी सामुदायिक शौचालय तथा पत्थलगांव के ग्राम पंचायत खरकट्टा मंे दिव्यांग शौचायल बनाया गया है जिसका उपयोग लोग करने लगे है।