जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- अखंड भारत के लिए दिया था बलिदान….

आज दिनांक 23 जून 2025 दिन सोमवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत के निवास में भाजपाइयों एवं वार्ड वासियों नें जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एवं वार्ड के पार्षद सुधीर पाठक तथा जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड वासियों ने प्रतिमा पर पुष्पार्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था। स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व में लाभान्वित किया। देश की औद्योगिक नीति तय करने में बड़ी भूमिका निभाई।
विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी के तत्काल बाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को देखते हुए इस्तीफा दिया। भारतीय जन संघ के पहले अध्यक्ष के रूप में देश में एक नई राजनीतिक शुरुआत को आगे बढ़ाया था।

डॉ. मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर की जेल में दिया बलिदान

विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने वर्ष 1952 प्रथम आम चुनाव के बाद देश के संविधान में धारा 370 को टाल करके राष्ट्रीय एकता को चुनौती दी थी। इसके साथ ही कश्मीर में परमिट सिस्टम लागू किया गया। सरकार के लोगों ने ही देश की सुरक्षा के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को चुनौती देने का काम किया। इस पर डॉ. मुखर्जी ने एक देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान का उद्घोष करते हुए कश्मीर में प्रवेश किया था। इस दौरान उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू कश्मीर की जेल में उन्होंने 23 जून 1953 को बलिदान दे दिया।

विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने अपने संबोधन में आगे कहा कि डॉ. मुखर्जी ने वर्ष 1953 में जो सपना देखा था, ‘एक भारत…अखंड भारत और सुरक्षित भारत’ का उसे साकार होने में 65 से 66 वर्ष लगे। जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में धारा 370 समाप्त हुई। आज जम्मू कश्मीर लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों के साथ भारत के संविधान की भावनाओं के अनुरूप एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पनाओं को साकार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button