जहां पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा हैं वही धरमजयगढ़ का ये गांव आज भी सड़क बिजली से वंचित है ग्रामीण पहुंचे फरियाद लेकर कलेक्टर के पास

विधानसभा धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के आश्रित ग्राम कुकरी खोरो मोहल्ला चांपाखेत में 80 से 90 परिवार लगभग 65 सालों से निवासरत हैं जिनकी मुख्य समस्या है कि जहाँ हर गाँव घर में बिजली पहुँचती है वही हम लोग के गांव मे बिजली और ना ही सड़क की सुविधा है। अगर गाँव में किसी गर्मीण की तबियत खराब हो जाती है तो जल्द से जल्द अस्पताल नहीं पहुंच पाते है।

ग्रामीणों कि माने तो गांव में सड़क की सुविधा ना होने के कारण 108 या 112 भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है गांव में सड़क ना होकर,नदी नाला होने के कारण बीमारी और गर्भवती महिला को प्रसव कराने के लिए अस्पताल ले जाने में बहुत समस्याएं आती हैं जिस कारण से कुछ हद तक यह भी हुआ है कि प्रसव ना होने के हो पाने के कारण गर्भवती महिलाएं वही अपना दम तोड़ देती हैं। या फिर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही डिलवरी हो जाती है

गांव में वर्ष 2015 में बिजली का खंभा लग चुका है लेकिन आज दिनांक तक उसमें कोई भी तार नहीं लगा है पूरा देश आजादी से अमृत महोत्सव मना रहा है और हम लोग पूरी विकास से वंचित हैं इस इन सभी चीजों को देखकर हम गांव वासी ने यह आवेदन देकर हम लोग कलेक्टर से मांग किए है कि गाँव में सड़क, पुल निर्माण एवं बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था कराए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button