
जान से मारने की धमकी देकर महिला से जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल….
➡️ मामला चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत
➡️ आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा,351(2),64,332(ख), के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
➡️ नाम आरोपी: हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35वर्ष
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.02.25 को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.0125 वह अपने घर मेंअपने छोटे बच्चे के साथ अकेली थी , उसका पति अपने माता पिता के घर गया हुआ था, कि सुबह उसके देवर व देवरानी पीड़िता के घर घूमने आए, और कहे कि वे सब भी अपने माता पिता के घर जा रहे हैं, और पीड़िता के छोटे बच्चे को गोद में लेकर पीड़िता के घर से चले गए, इसी दौरान सुबह करीब 10.00बजे के लगभग गांव का ही आरोपी हरिराम, पीड़िता को घर में अकेली देख, घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता महिला के साथ दुष्कर्म किया है।
रिपोर्ट पर थाना में आरोपी हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35वर्ष के विरुद्ध एन एस की धारा,351(2),64,332(ख), के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर फरार था।
विवेचना दौरान पुलिस आरोपी हरिहर राम की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कि आरोपी हरिहर के अपने ही गांव में छुपा है, पुलिस द्वारा तत्काल गांव में जाकर दबिश देते हुए आरोपी हरिहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 11.02.25 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की विवेचना एवम आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री आर एस पैंकरा, स ऊ नि श्री मानेश्वर सहनी इत्यादि की महत्व पूर्ण भूमिका रही है।
उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि सूचना के पश्चात तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। महिलाओं से संबंधित अपराध के प्रति जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है