जिला युवा कांग्रेस रायगढ शहर द्वारा फल वितरण कर मनाया अपने लाडले नेता उमेश पटेल का जन्मदिन,औऱ दी 26/11 के वीर जवानो को दी श्रद्धांजलि


युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर के द्वारा जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय की उपस्थिति में अपने लाडले नेता नंदेली के नंदलाल मंत्री श्री उमेश पटेल जी का जन्मदिन आज स्थानीय डॉ. रूपेंद्र पटेल जी हॉस्पिटल में ,अस्वस्थ मरीजों के बीच मनाया गया युवा कांग्रेस नेताओं के द्वारा मरीजों को फल देखकर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उन से निवेदन किया की वे सभी हम सबके लाडले नेता उमेश पटेल जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से मंगल कामना करें औऱ उन्हें आर्शीवाद प्रदान करे।
इसके पश्चात युवा नेताओं के द्वारा मुंबई आतंकी हमले 26/11 में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये कारगिल चौक पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर , शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया युवा नेताओं ने बताया की 26/11 मुंबई हमले में शहीद वीर जवान जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान दे दी उनका योगदान यह देश कभी भी नहीं भुला सकता और ना ही उन जवानों का किसी प्रकार से यह कर्ज चुका सकता लेकिन इस दिन उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर याद जरूर किया जा सकता है, तो आज हम कारगिल चौक पहुंचकर हमारे सभी शहीद वीर जवानों को याद करने पहुंचे हैं भगवान सभी शहीद जवानों के परिवार वालो को सदैव खुश ,सुखी औऱ समृद्ध रखे यही मंगल कामना है।
श्रद्धांजलि देते वक्त पूरा कारगिल चौक वीर जवान अमर रहे,हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय,वंदे मातरम के गगनचुंबी नारो से गूँजता रहा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अनमोल अग्रवाल, महासचिव अनुराग गुप्ता, जिला कंग्रेस सँयुक्त महामंत्री,सत्यप्रकाश शर्मा,सुमित सिंह,साकिब अनवर,राहुल सिंह,रितेश तिवारी, नितेश ठेठवार,विवेक साहू,अकील अहमद,राजू श्रीवाश,उबेद,विकाश पटेल,जितेन्द्र पटेल,रमेश ,दीपक मैत्री,असदुल्लाह एवं अन्य युवा आमजन शामिल रहे…।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button