
MCB से रईस अहमद की रिपोर्ट –
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों यूथ कांग्रेस चुनाव संपन्न हुआ था। जिसके परिणाम को लेकर एमसीबी जिला से जिला यूथ कांग्रेस के प्रत्याशी व्यंकाटेश सिंह और उनके समर्थक काफी नाराज चल रहे थे। सिर्फ एमसीबी जिला के प्रत्याशी ही नहीं छत्तीसगढ़ के अन्य अलग-अलग जिलों से लगभग 30 प्रत्याशी चुनाव परिणाम को लेकर नाराज चल रहे है। यूथ कांग्रेस चुनाव में हुए अनियमित्ता को लेकर प्रत्याशी व्यंकटेश सिंह एवं छत्तीसगढ़ से 30 अन्य प्रत्याशी दिल्ली चुनाव समिति के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हुए हैं।
इलेक्शन टीम ने शिकायत कर्ताओं के साथ की बैठक
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली कांग्रेस इलेक्शन टीम ने शिकायत कर्ताओं के साथ एक बैठक की, बैठक में चुनाव समिति ने तमाम शिकायत कर्ताओं की शिकायत के हर बिंदुओं को गंभीरता से सुना। बैठक मे इलेक्शन समिति के समक्ष परिणाम के कई त्रुटियों के साक्ष्यों को रखा गया। जिसे इलेक्शन समिति ने गंभीरता से लिया और कॉन्ग्रेस इलेक्शन समिति ने सारे बिंदुओ पर जाँच करने के आश्वासन दिये हैं।
व्यंकटेश सिंह ने भी रखा अपना पक्ष
व्यंकटेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी ने जनता को अपना लीडर चुनने का मौका चुनाव के जरिए दिया है और इसी लोकतांत्रिक आधार पर पार्टी मे हमे अपनी बात को रखने का मौका मिला है। व्यंकटेश सिंह ने बताया कि एमसीबी जिला में हुए जिला यूथ कांग्रेस चुनाव में कुल 37095 वोट एवं मेंबरशिप की गई।इसमें से 18170 वोट एक्सेप्ट हुए एवं 13369 वोट होल्ड और 5556 वोट रिजेक्ट हुए। जिसमें मुझे 7145 वोट मिले और जीतने वाले प्रत्याशी को 7176 वोट मिले। मतलब दोनों के मध्य कुल 31 वोट का अंतर रहा। वेंयन्कटेश सिंह ने चुनाव समिति को बताया कि मेरी और मेरे समर्थकों द्वारा कुल लगभग 17000 वोट एवं मेंबरशिप अपने पक्ष में कराया गया है। मेरे पास तमाम वोटरों का लिस्ट है। प्रत्येक दिन शाम को तमाम वोटो एवं मेंबरशिप का लेखा जोखा रखा जाता था।वेंकटेश सिंह ने आगे यह कहा कि चुकी अब परिणाम आ चुके हैं इसलिए यह भी घोषित किया जाना आवश्यक है कि किसी जिला के प्रत्याशी द्वारा अपने पक्ष में कुल कितने वोट एवं मेंबरशिप कराई गई तथा उनमें से कितने एक्सेप्ट एवं रिजेक्ट हुए।जिले में हुए 37095 मेंबर शिप में से लगभग 17000 मेंबर शिप मेरे द्वारा कराई गई है और मेरे कुल 7145 वोट ही एक्सेप्ट हुए हैं।मतलब 65% वोट एवं मेंबरशिप रिजेक्ट हुए है।जिले में कुल 4 प्रत्याशी थे और 37095 वोट मे से लगभग 17000 वोट मुझे प्राप्त हुए। बाकीके लगभग 20000 वोट अन्य तीनों प्रत्याशियों को प्राप्त हुए। इन आंकड़ों के आधार पर जीते हुए प्रत्याशी के 70% वोट एवं मेंबरशिप एक्सेप्ट हुए और मेरे मात्र 35% ही वोट एवं मेंबरशिप एक्सेप्ट हुए।जबकि हमने पूरे एमसीबी जिले में 50% से अधिक वोट एवं मेंबरशिप कराई है। इन्हीं सब आंकड़ों को देखते हुए मेरे समर्थक काफी नाराज हो गए हैं और विरोध कर रहे हैं।
अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि हम सब के आदर्श आदरणीय राहुल गांधी जी की यह सोच की ` शुरू से जनता अपना नेता स्वयं चुने और वही उनका नेतृत्व करते हुए उनकी परेशानी और दिक्कतों को दूर करें ´के साथ हैं।