जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जशपुरनगर 17 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज मोबाईल एप्पलीकेशन के माध्यम से जन्म-मृत्यु पंजीयन की अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. एस. मंडावी, सीएमएचओ श्री पी. सुथार,  सिविल सर्जन श्री आर.एन. केरकेट्टा, सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े थे।
बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीयन योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में एजेंडावार चर्चा करते हुए  किसी भी स्तर पर उत्पन्न गत्यावरोध को दूर करने हेतु पंजीयन इकाईयों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जन्म-मृत्यु पंजीयन शत् प्रतिशत किया जाना है। इस हेतु जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों समस्त ग्रामीण व नगरीय निकायों के पंजीयन इकाइयों द्वारा जन्म-मृत्यु कार्य एवं रिपोर्टिंग समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले जन्म मृत्यु की जानकारी सचिवो के माध्यम से एवं स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के माध्यम से होने वाले जन्म की जानकारी को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की बात कही। कलेक्टर ने सभी पंजीयन इकाइयों को प्रत्येक माह के 05 तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button