
जिले के ग्राम नेतनागर में दो की अधजली मिली लाश पुलिस कर रही है मामले की जांच
*जिले के ग्राम नेतनागर में दो की अधजली मिली लाश पुलिस कर रही है मामले की जांच*
**आप की आवाज **
रायगढ़ : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से उड़ीसा हाइवे उंनचास पर ग्राम नेतनागर के पास पैरा के ढेर में दो अधजली लाश मिला है जिसमें एक महिला वही दूसरी लाश पूरी तरह से जलने की वजह पहचान नहीं हों पा रही है की लड़का या लड़की की है लेकिन प्रथम दृष्ट्रीय से 12से 15वर्ष की उम्र की बताई जा रही है ग्रामीणों की माने तो यह मामले को रात में आजम दिया गया और पूरा मामला उड़ीसा से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि ग्रामीणों की माने तो कोई महिला ने घटना के आस उड़ीसा की ओर कार का जाना खड़ी दिखाई दिया था बहराल वही जुटमील पुलिस बिना समय गवाए मौके पर पहुंच चुकी है दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है आगे की काइवाई के लिए छान बीन कर पतासाजी कर रही है इस मामले से संबलपुरी में मां बेटी की हुई हत्या और बृजराज के पूर्व विधायक का मामला एक फिर ताज़ा हों गया पुलिस के कार्रवाई के बाद ही मामला से पर्दा उठ पाएगा ।


