
जूटमिल मटन मार्केट शराब दुकान के विरोध में
जूटमिल मटन मार्केट शराब दुकान के विरोध में स्थानीय जनता…दूसरे जगह की दुकान को जूटमिल में संचालित करने का लगाया आरोप…साथ ही परिसर में चखना सेंटर को बंद करने की कलेक्टर से मांग… नहीं तो करेंगे उग्रआंदोलन…!
रायगढ़:- आज स्थानीय जनता द्वारा जुटमिल पुराना बस स्टैंड में संचालित दारु भट्टी हटाए जाने की मांग को लेकर दारू भट्टी के सामने प्रदर्शन किया, स्थानीय लोगों का कहना हैं कि जुटमिल मटन मार्केट में अवैध रूप से दूसरे क्षेत्र ढिमरापुर क्षेत्र का देसी शराब एवं विदेशी शराब दुकान रिहाइशी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। जबकि पूर्व में मध्यप्रदेश के समय माननीय मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह द्वारा जूट मिल क्षेत्र से देशी मदिरालय हटाने का आदेश दिया गया था, जबकि बस स्टैंड से छात्र एवं छत्राएं स्कूल जाते समय शराब दुकान से निकलने वाले नशे में छेड़खानी किया करते हैं। महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इस क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है। जबकि हरी टंडन द्वारा सरेआम चखना दूकान जोकि 100 मीटर दूकान से दूर होना चाहिए, वहां अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। विरोध करने पर मारने का धमकी दिया जाता है। इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का डेरा हो गया है। आये दिन पॉकेटमारी, छिनताई और छेड़खानी होता रहता है।जनता में इस दूकान को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। इसलिए आज हमने कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर अनुरोध किया है की अतिशीघ्र जांच करा के अवैध दारू दूकान मदिरालय को हटवाने का विशेष कृपा करें। जनता में इस दूकान को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

जुटमिल पुराना बस स्टैंड में संचालित शराब दुकान जूटमिल के नाम से है, स्थानीय जनता अगर विरोध कर रही हैं तो जाँच किया जाएगा नियम विरुद्ध पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रकाश पाल
(सहायक आयुक्त अधिकारी)