
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबरो के कर्मागढ़ में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी विशाल मेला का आयोजन 09/10/22 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया
पवित्र पूजा अर्चना पुजारी श्याम
सिंदा र के द्वारा किया गया सहयोगी के रूप में पूर्व पुजारी बीरबल सिंह का मार्गदर्शन में हुआ पूजन कार्यक्रम के दौरान छेत्र के जनता मान केश्वरी देवी को अपनी मनोकामना पूर्ण करने के पशुओं की बलि दी जाती है जिसे आज के दिन माता दी सवारी पुजारी को होने पर दी जाती है। इस बार लगभग 21 बकरा की बलि पूजा में अर्पण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत जोब रो के पूजन समिति के अध्यक्ष सदस्यगण छेत्र के जनप्रतिनिधि थाना प्रभारी तमनार तहसीलदार जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य एवम् छेत्र केसरपंच गण एवम् पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ राज परिवार के विशेष सहयोग से पूर्वज के चला आ रहा पूजन में ओरिसा छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों लोगों की आवाजाही होती है रात्री कालीन कार्यक्रम में नाटक भजन कीर्तन संगीत कार्यक्रम कर्मा न नृत्य पूजन के समय निशान ताशा ढोल नगाड़ों के साथ किया जाता है। विगत दो साल तक कोरोना काल के दौरान यह पूजन कार्यक्रम बंद होने के कारण इस बार बहुत धूमधाम से मनाया गया। पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। सरपंच कृष्ण कुमार राठिया सचिव ने सभी सहयोगियों का आभार जताया है ।