
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सराइटोल में 28जुलाई को ईनामी झूलारथ जात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें तीन रथनृत्य मण्डलीयों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे विधिविधान के साथ किया गया। पुरोहित के द्वारा गांव यजमानों के सानिध्य में भगवान की पूजा अर्चना कर किर्तन के साथ भगवान को झूलारथ पर बैठा कर झूला झूलाया गया। तत्पश्चात ईनामी झूलारथ जात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें बारी बारी से तीनों रथनृत्य मण्डलीयों ने अपना अपना नृत्य गायन वादन प्रस्तुत की। सभी मण्डलीयों को निर्णायक समिति के द्वारा 20-20 मिनट का समय दिया गया जिसमें निर्धारित समय पर ही अपना नृत्य गायन वादन कला की प्रस्तुति देना होता है, निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने अनुभव से नृत्य मंडलियों के कला को परख कर नंबर दिया जाता है फिर लास्ट में सभी मंडली को जो नंबर दिया जाता है उसका मिलान किया जाता है तत्पश्चात विजेता उपविजेता की घोषणा की जाती है।
निर्णायक समिति के अनुसार प्रथम ईनाम नव युवा रथ नृत्य पार्टी कटईपाली “बी” धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ को दिया गया। वहीं रूमकेरा रथनृत्य मण्डली को दूसरा ईनाम दिया गया। सराइटोल रथनृत्य मण्डली तीसरा एवं धुमामुड़ा रथनृत्य मण्डली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पुरोहित ने बताया शास्त्रों के अनुसार झूला रथ यात्रा, जिसे झूलन पूर्णिमा या झूलनोत्सव भी कहा जाता है, भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम का उत्सव है। यह त्योहार मुख्य रूप से भगवान कृष्ण और राधा को झूले पर झुलाने की परंपरा पर आधारित है, और यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया से पूर्णिमा तक 13 दिनों तक मनाया जाता है।
संक्षेप में, झूला रथ यात्रा भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम, भक्ति, और आनंद का उत्सव है, जो भक्तों को उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और प्रेम और आनंद के माहौल में आनंदित होने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच अमृत लाल भगत, विशिष्ट अतिथि- तमनार ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष श्यामलाल राठिया, ग्राम पंचायत अध्यक्ष गोविंद राम राठिया, सचिव तेज राम पटेल, कोसमपाली बीडीसी कन्हाई राम पटेल, लालसाय सिदार मुड़ागांव, श्यामलाल राठिया मुड़ागांव, उपसरपंच तुलाराम राठिया, मनोज सिदार गारे,जनेराम सारथी समाज सेवक कार्यकर्ता सराइटोल, लक्ष्मी प्रसाद चौहान पूर्व वार्ड मेम्बर, मोहित लाल यादव, रवी राठिया आदि उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाये। कार्यक्रम में मंच संचालन कोमल चौहान के द्वारा बहुत शानदार ढंग से किया गया।