झाड़कट्टा से नदिचुआ तक बन रहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट=
पखांजूर से बिप्लब कुंड _22.4.22
झाड़कट्टा से नदिचुआ तक बन रहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट=
पखांजूर।
बिना कंक्रीट के बनाया पाइप पुलिया वही बिन कंप्रेसर रोलर के किया जा रहा है डामरीकरण,चार दिन में ही उखाड़ रहा है डामर ….बड़े झाड़कट्टा से नदिचुआ तक 9 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बना भ्रष्टाचार की भेंट,बिना कंक्रीट के बनादिया पाइप पुलिया तो जेएसबी में बिना रोलारिंग के डाल दिया डामर वहीं डामर को कंप्रेसर रोलर न चलकर पुराने जमाने का रोड रोलर से बनाया जा रहा है सड़क,गुणबत्ता हीन निर्माण कार्य से चार दिन में उखड़ने लगा है सड़क।
सरकार छोटे छोटे गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए करोड़ो खर्च तो कर रही है पर विकास के नाम पर विभाग एवं ठेकेदार की साठगांठ से अंदुरुनी क्षेत्र में गुणबत्ता हीन सड़क निर्माण किया जा रहा है,कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बड़ेझाड़कट्टा गांव से नदिचुआ गांव तक हाल ही में बन रहे सड़क जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं,यहाँ सड़क पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाया गया योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत
9 किलोमीटर तक सड़क बनाया जा रहा है।
संबंधित विभाग के उपयंत्री तथा अधिकारी के गैरमौजूदगी में निर्माण कार्य किया जा रहा है, अति संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से कार्य को अंजाम दे रहे हैं, विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूद नही होने से सबसे घटिया स्तर की सड़क में डामरीकरण किया जा रहा है,आप देख सकते हैं जहाँ प्रेशर रोलर से डामर को दबाया जाना है तो वही पुराने जमाने का रोलर से काम किया जा रहा है,4 दिन पूर्व किया गया डामर अभी से उखाड़ने लगी हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार अंदरूनी क्षेत्र का कैसे फायदा उठा रहे हैं,बिछाए हुए डामर पैर से ही उखाड़ने लगी है।
वही सड़क में दर्जनों पाइप पुलिया निर्माण किया जा रहा है पर बिना बेस ढलाई कंक्रीट के ही मिट्टी के ऊपर पाइप को रखकर साइड से दीवार बनाया जा रहा है जिससे कोई भी देखने से लगेगा की नीचे बेस ढलाई के साथ पुलिया बनाया गया है पर ऐसा नही जिसका नमूना आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं ठेकेदार अपने जेब भरने के चलते किस हद तक भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
साथ ही जंगलों से अबैध उत्खनन किया जा रहा है जिस पर भी कोई रोक टोक नही है, ठेकेदार मनमानी तरीके से जैसे तैसे मनमर्जी तरीके से सड़क एवं पुलिया बनाया जा रहा है जिस पर संबंधित विभाग भी कुम्भकर्णीय नींद में है, विभाग द्वारा करोड़ो का काम तो करवा रहे हैं।
पर निर्माण कार्य पर ध्यान नही दिया जा रहा है जिसका फायदा ठेकेदार गुणवत्ताहीन एवं नियमो को दरकिनार करते हुए अपना जेब भरने का काम कर रहे हैं,जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।