
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक जिंदा जल गया। रायगढ़ जिले के जिंदल स्टील से एंगल भरकर निकले ट्रेलर की ट्रक से भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं ट्रक के ड्राइवर ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक ट्रेलर चालक की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा राजनांदगांव जिले के बाघ नदी के पास हुआ है। नेशनल हाईवे-53 में एंगल से भरी ट्रेलर को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। ट्रक में मुर्गी का दाना भरा हुआ था। ट्रक ट्रेलर के केबिन में समा गया और दोनों गाड़ियों में आग लग गई। ट्रक के ट्रेलर में घुस जाने के कारण ट्रेलर चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह जिंदा ही जल गया है। सूचना के लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेलर के चालक का शव बाहर निकाला गया।
राजस्थान का निवासी था मृतक ट्रेलर चालक
राजनांदगांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस ट्रेलर चालक की मौत हुई वह राजस्थान का निवासी था। ट्रेलर चालक की पहचान अजमेर के गोपालबाड़ी निवासी ट्रेलर चालक अमरचंद जाट (36) के रूप में हुई है। आज वह रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट से एंगल भरकर कर्नाटक ले जा रहा था। इसी दौरान राजनांदगांव जिले के बादनदी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-53 पर हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।



