
डार्लिंग प्यार झुकता नहीं …छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में स्टारर मन कुरैशी और अनिकृति कि जोड़ी दर्शको को गुदगुदाएगी … 3 दिसंबर से सिनेमाघरों में
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोडी मन कुरैशी अनिकृति चौहान की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं बन कर तैयार हो चुकी है और सिनेमाघरों में लगने जा रही है।
डार्लिंग प्यार झुकता नही एक ऐसी रोमांटिक फिल्म है जो दर्शकों को न सिर्फ बांधे रखेगा और बेहतरीन इंटरटेन भी करेगा। इस फ़िल्म को हर एंगल से बेहतरीन फिल्माकंन किया गया है।
3 दिसंबर को प्रदेश के सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने जा रहि है। फिल्म की निर्मात्री भारती वर्मा और निर्देशक प्रणव झा है जिन्होंने बी फर्स्ट ईयर , सेकंड ईयर , बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है । फिल्म के छायांकन तोरन राजपूत , फिल्म के गायक सुनिल सोनी और नमामी दत्त है , फिल्म के गीत विष्णू कोठारी , म्यूजिक श्याम हाजरा , तरुण गोधपाले का है । कोरियोग्रफर चंदन दीप ने फिल्म के गीतों को सजाया है ।
डिजीटल पीआरओ विशाल टंडन का है