
रईस अहमद- मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली ने तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ के निर्देश पर डीजे साउंड पर एक बार फिर कार्रवाई की है। जी जे मालिक विनोद कुमार कोल पिता चैतु कोल निवासी राजनगर थाना रामनगर म0प्र0, दिनांक 18 10 2023 को राम मंदिर परिसर मे गरबा कार्यक्रम के लिए डीजे लगाकर बजा रहा था। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल पर शिकायत की। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ द्वारा कोलाहल अधिनियम की धारा 4, 5, 15, के तहत डी.जे. सिस्टम जप्त कर डी.जे. मालिक विनोद कुमार कोल पिता चैतु कोल निवासी राजनगर थाना रामनगर म0प्र0, पर कार्यवाही की है।