
डेंगू के साथ कोविड हो सकता है खतरनाक को-इंफेक्शन से बचे लोग, सतर्कता जरूरी
तबियत ठीक न लगे तो तुरंत कोरोना जांच कराएं : सीएमएचओ डॉ केसरी
सावधानी ही बचा सकती है, सही खानपान जरूरी : डॉ रूपेंद्र पटेल
रायगढ़ 22 जुलाई, जिले में झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है। मॉनसून चिलचाती धूप और गर्मी से राहत ज़रूर देता है लेकिन अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है। जिले में लोग मौसमी बीमारियों से परेशान हैं अमूमन हर घर में कोई न कोई सर्दी-खांसी-जुकाम से पीड़ित है। मौसमी बीमारी के अलावा बारिश में मच्छरों से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया का ख़तरा भी आता है। कोविड-19 पहले से हमारी सेहत के लिए ख़तरा बना हुआ है, ऐसे में अगर डेंगू भी हो जाए, तो किसी का भी रिकवर होना कठिन हो सकता है। को-इंफेक्शन तब होता है, जब एक व्यक्ति एक ही समय मे दो या उससे ज़्यादा बीमारियों से पीड़ित हो जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि एक साथ शरीर पर दो या उससे ज़्यादा संक्रमण का हमला हुआ है। कोविड-19 महामारी के दौरान, कई दोहरे इंफेक्शन देखे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ योगेश पटेल बताते हैं, “स्वास्थ्य विभाग डेंगू के रोकथाम के लिए बीते 20 दिनों से अभियान में तेज़ी लाये हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचों व ग्राम समितियों के साथ मिलकर रोकथाम के जतन व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में निगम व पंचायतों के स्वास्थ्य अमले के साथ मिलकर डेंगू रोकथाम के साझा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं”।
डेंगू और कोविड-19 से सावधान रहने की जरूरत
कोरोना वायरस का इलाज मेडिकल फील्ड के लिए अब भी एक मुश्किल काम बना हुआ है। इसी बीच अगर किसी को कोविड के साथ डेंगू भी हो जाए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक साथ इन दोनों बीमारियों का इलाज चुनौतीपूर्ण हो सकता है।सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने लोगों से अपील की है,: “इस समय यदि किसी की तबियत खराब हो तो वह तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें और उनके सलाह अनुसार इलाज करवाएं। साथ ही डॉ केसरी ने कहा, जिन लोगों की तबियत ख़राब हो रही है वो एहतियातन कोविड टेस्ट अवश्य करा लें”।
एक जैसे लक्षण कर सकते हैं परेशान
अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के प्रमुख डॉ रूपेंद्र पटेल (एमडी मेडिसिन) बताते हैं, “जब बात आती है डेंगू और कोविड-19 की, तो इन दोनों बीमारियों के कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो आपको भ्रमित कर सकते हैं। बुख़ार, कमज़ोरी, सिर दर्द, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो कोविड के साथ डेंगू में भी देखे जाते हैं। कई बार डेंगू के मरीज़ों में मतली और उल्टी जैसे लक्षण भी देखे गए हैं। इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते जो कोविड का आम लक्षण है, डेंगू के मरीज़ों में भी देखा जाता है। लोग इन दिनों बेहद सावधान रहें, सही खानपान और पानी का ख्याल रखें। सावधानी ही आपको बचा सकती है।”
कोविड और डेंगू में फर्क समझें
स्वास्थ्य विभाग के डॉ राघवेंद्र बहिदार बताते हैं, “डेंगू की वजह से होने वाले बुख़ार, कमज़ोरी और बदन दर्द और कोविड के लक्षणों में फर्क करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कोरोना के कई ऐसे भी लक्षण हैं, जिनकी मदद से फर्क को समझा जा सकता है। सूखी खांसी, गले में ख़राश, गंध और स्वाद की कमी जैसी श्वसन संबंधी जटिलताएं कोविड में लक्षणों में आती हैं, जो डेंगू के मरीज़ में नहीं देखी जाएंगी। हालांकि, ऐसे में को-इंफेक्शन का ख़तरा भी बढ़ जाता है, जब एक व्यक्ति डेंगू और कोविड-19, दोनों से संक्रमित हो गया हो।”
