ड्राइविंग सीट पर चलाई गईं इतनी गोलियां, लगा फोड़े जा रहे दिवाली के पटाखे’, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में रविवार  शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की वजह गैंगस्टर्स के बीच आपसी दुश्मनी मानी जा रही है और बताया जा रहा है कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है. वारदात को मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास अंजाी दिया गया, जहां मूसेवाला की एसयूवी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायर किए गए.

चश्मदीद ने बताई मूसेवाला हत्याकांड की पूरी कहानी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की जिस मौका-ए-वारदात पर हत्या हुई, वहां घरों की दीवारों पर बुलेट के निशान हैं. लोगों का कहना है कि मूसेवाला की गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर इतनी फायरिंग की गई कि ऐसा लग रहा था जैसे दिवाली पटाखे फोड़े जा रहे हों.

मोड़ के पास हमलावरों ने की गोलीबारी

चश्मदीदों ने बताया कि जिस जगह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या हुई, वहां एक मोड़ है और उसी वजह से कार की रफ्तार धीरे होती है. इसका फायदा उठाकर हमलावरों ने मूसेवाला की एसयूवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि बदमाश काफी देर से मूसेवाला की कार का इतंजार कर रहे थे और जब जब शाम करीब साढ़े 5 बजे पहुंची तो उस पर फायरिंग कर दी.

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हुई मूसेवाला की मौत

Zee News ने उस शख्स से बात की, जिसने गोलीबारी के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को कार से बाहर निकाला था और हॉस्पिटल पहुंचाया था. मिशी नाम के शख्स ने बताया, ‘घटना के समय मैं घर पर था और गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आया. इसके बाद मूसेवाला को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.’

हमलावरों ने मूसेवाला पर चलाईं 30 राउंड गोलियां

पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने घटना की और जानकारियां देते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) पर करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गईं. इसके बाद उनकी एसयूवी कार छलनी हो गई. डीजीपी ने बताया कि वारदात की जगह से गोलियों के 30 खाली खोल बरामद किए गए हैं. उन्होंने अनुमान जताया कि हत्या में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा. डीजीपी वीके भवरा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) जब मानसा जिले के जवाहरके गांव पहुंचे तो दो गाड़ियों ने उनकी एसयूवी को रोक लिया. इसके बाद सामने से सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button