अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के थाना तमनार पुलिस ने जेपीएल कंपनी द्वारा कोयला सप्लाई के लिए लगाए गए कन्वेयर बेल्ट में लगे रोलर चोरी करने वाले दो आरोपियों को 35 नग रोलर के साथ हिरासत में लिया है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जे पी एल कंपनी तमनार में पदस्थ सुरक्षा अधिकारी शिव प्रसाद बंजारा द्वारा 4 जून को कन्वेयर बेल्ट में लगे करीबन 35 नग रोलर को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्टकर्ता द्वारा बताया गया था की जे0पी0एल0 कंपनी तमनार का कन्वेयर बेल्ट तमनार से ग्राम लिबरा आउट सी0एच0पी0 तक सीमेंट का पोल खडा कर उपर से ही पाईप के माध्यम से कोयला की सप्लाई पावर प्लांट तमनार में किया जाता है । पाईप को घुमाने हेतु कन्वेयर बेल्ट में रोलर पाईप लगाया गया है। जो ग्राम बुडिया होते हुए सीएचपी लिबरा तक गया है। जो खम्भा नंबर 42, 43, 44, 45 के मध्य लगा कन्वेयर बेल्ट में रोलर पाईप करीबन 35 पीस एक रोलर की कीमत करीबन 1595 रूपये है। कुल 35 रोलर की कीमत करीबन 55000 रूपये है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ती द्वारा दिनांक 02.06.2023 के रात्रि करीबन 10.00 बजे से दिनांक 03.06.2023 के सुबह करीबन 06.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ती के द्वारा चोरी कर लिया है। पतासाजी करने पर कोई पता नहीं चला।
रिपोर्टकर्ता की शिकायत पर तमनार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच मुखबिर द्वारा तमनार पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के रोलर चोरी किए हैं। सूचना पर तमनार थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार और अनुविभागीय अधिकारी दिपक मिश्रा को अवगत कराते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश प्रजा उम्र 26 वर्ष और जगेश्वर डिलकी उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी बुड़िया डिपा पारा थाना तमनार ने रोलर चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से 35 नग रोलर जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है