
कुशीनगर थाना दिवस पर शनिवार को जमीन विवाद जुड़े मामले ज्यादा आए। कई फरियादी ऐसे भी थे, जिनका मामला पिछले थाना दिवस पर नहीं सुलझ पाया था।
उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल जटहां थाने पर फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान खेसिया पाण्डेय टोला में चंद्रशेखर पाण्डेय व परभंस चौबे के बीच रास्ते पर गोबर रखने को लेकर बिबाद था जिसमें तीन दिन का समय दिया गया। एकवनहीं उर्फ़ भागवतपुर निवासी नर्बदेश्वर मिश्र की भूमि में मालती देबी से भूमि पर बिबाद था जिसकी पैमाइश कराने के लिए दशहरा बाद समय दिया गया। इस दौरान सभी लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे। कुल बारह मामले आए किसी का निस्तारण नहीं हो पाया। इस दौरान थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद,एस आई राजकुमार वर्मा,बीरेंद्र सिंह,सूरज गिरी,पंचम यादव,अनिल गहलौत,सिद्धार्थ आदि रहे।
कुशीनगर थाना दिवस पर शनिवार को जमीन विवाद जुड़े मामले ज्यादा आए। कई फरियादी ऐसे भी थे, जिनका मामला पिछले थाना दिवस पर नहीं सुलझ पाया था।
उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल जटहां थाने पर फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान खेसिया पाण्डेय टोला में चंद्रशेखर पाण्डेय व परभंस चौबे के बीच रास्ते पर गोबर रखने को लेकर बिबाद था जिसमें तीन दिन का समय दिया गया। एकवनहीं उर्फ़ भागवतपुर निवासी नर्बदेश्वर मिश्र की भूमि में मालती देबी से भूमि पर बिबाद था जिसकी पैमाइश कराने के लिए दशहरा बाद समय दिया गया। इस दौरान सभी लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे। कुल बारह मामले आए किसी का निस्तारण नहीं हो पाया। इस दौरान थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद,एस आई राजकुमार वर्मा,बीरेंद्र सिंह,सूरज गिरी,पंचम यादव,अनिल गहलौत,सिद्धार्थ आदि रहे।