दलाल ने मत्स्य विभाग से अनुदान पर तालाब निर्माण करादेने के बात बोल कर किसानों का लाखो रुपए ठगा….

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–9.5.22

दलाल ने मत्स्य विभाग से अनुदान पर तालाब निर्माण करादेने के बात बोल कर किसानों का लाखो रुपए ठगा….

पखांजूर–
मत्स्य विभाग के दलाल ने अनुदान राशि से तालाब निर्माण करादेने का झांसा देकर लगभग 70 किसानों से लाखों रुपए ठगा,वही दो साल बीत जाने पर ग़ुस्साये किसानों ने ठग दलाल के नाम थाने में शिकायत दर्ज करने की दी चेतावनी,वही दलाल गौतम ने बताया यह लाखो रुपए इंजीनियर से लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को बाटा गया है।

कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के गांव पिव्ही.नं.37 के एक दलाल ने सैकड़ो ग्रामीणों को मत्स्य विभाग से तालाब निर्माण कराने का झांसा देकर लाखो रुपए किसानों से ठग लिया है,बतादे की दलाल द्वारा मतत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को खर्चा पानी देने के नाम से लगभग 70 किसानों से हजारों रुपए लिया गया है।
किसानों ने तालाब निर्माण कराने के लिए दलाल के कहने से मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के खर्चा बावत दलाल के हाथों एक एक किसानों ने 25 से 30 हजार रुपए दिए हैं,मगर दो साल बीत जाने के बाद भी किसानों का तालाब निर्माण कार्य नहीं हो पाया,रोज दलाल द्वारा नया नया बहाना बनाकर किसानों को गोल गोल घुमाया जा रहा है,वही लगभग 70 पीड़ित किसान दर दर की ठोकर खा रहे हैं।
दलाल ने किसानों को तालाब निर्माण करवादेने के भरोसा जितने के लिए किसानों को पखांजुर मत्स्य विभाग के कार्यलय हैचरी में बुलाया गया ताकि किसानों को भरोसा हो जाए कि तालाब निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा।
वही किसानों ने मीडिया को बताया कि दलाल ने पिछले दो साल पहले एक एक कर लगभग 70 किसानों को मत्स्य विभाग द्वारा अनुदान राशि से तालाब निर्माण करवादेने के बात बता कर प्रति किसानों से 25 से 30 हजार रुपए विभागीय अधिकारियों के खर्चे के नाम पर लाखों रुपए लिए है मगर दो साल बीत जाने के बाद भी किसानों का तालाब निर्माण नहीं हो पाया है हताश होकर किसान आज दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गए हैं।वही मजबूर होकर 7 दिन की मोहलत देकर किसानों ने कहा अब धोकाधड़ी का करूँगा दलाल के नाम पर थाने में रिपोर्ट दर्ज।
वही गौतम नाम के दलाल खुद कबूल कर रहे हैं कि किसानों से तालाब निर्माण कराने के लिए रुपए लिया है दलाल गौतम ने बताया कि इंजीनियर से लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को भी तालाब स्वीकृत करने के लिए मोटी रकम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button