
दो गज की दूरी बनाए रखने व टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है विवेकानंद यूथ क्लब पथरिया के युवा
निलेश अग्रवाल पथरिया
टीकाकरण को ओर दो गज दूरी के लिए जागरूकता अभियान
कोरोना मुक्त करने की पहल को लेकर जागरूकता ।
पथरिया- पूरे देश में विश्वव्यापी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है! लोगो में कोरोना को लेकर डर बनी हुई है! जिसको लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है!
नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) से संबद्ध स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब पथरिया व पथरिया ब्लॉक के नेशनल यूथ वालेंटियर व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है! यूथ क्लब के अध्यक्ष कुशाल यादव, गुप्तेश्वर साहू, जानेश यादव द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए डोर-टू-डोर कोविड के विषय को लेकर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जागरूक कर रहे है! लोगो व महिलाओ से मिलकर कोरोना के रोकथाम के लिए उपाय बता रहे है, इस जनजागरण का उद्देश्य स्व प्रेरित होकर स्वहित, परिवार हित तथा समाजहित के लिए कोविड का टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे है! इस पर वालेंटियर अजय यादव ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम बिलासपुर जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी के निर्देशानुसार किया जा रहा है, अजय ने सदेश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मतलब सिर्फ दो गज की शारीरिक दूरी ही हो, मन की सोशल डिस्टेंसिंग नही बनाना है, मानवता का परिचय देते हुए एक दूसरे का सहयोगी बनाना है! युवाओ ने पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों को बताया कि वैक्सीन एन्टी-बॉडीज उत्पन्न कर किसी बीमारी से रक्षा प्रदान करती है! आपको बीमारी का खतरा कम होगा! टीकाकरण से अपना, अपने परिवार व अपने आसपास रहने वालों की संक्रमण से रक्षा करते है अपने बारी का इंतज़ार करते हुए टीका जरूर लगवाए, और टीका लगने के बाद भी सावधानियां रखनी होगी, मास्क,सेनेटाइजर व दो गज की दूरी व जिला व स्थानीय प्रशासन के नियमों का पालन करना होगा! इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक मंजू यादव, व मितानिनों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे!
यूथ क्लब के सदस्यों ने लगवाया वैक्सीन-
सर्वप्रथम यूथ क्लब के कुशाल यादव, गुप्तेश्वर साहू, जानेश यादव, लक्की यादव, जितेंद्र तिवारी, नितेश साहू ने 18 प्लस नियमानुसार वैक्सीन लगवाया फिर जनजागृति का कार्य कर रहे हैं!!